Monday, May 31, 2010

सड़क सुरक्षा

सड़क सुरक्षा

आज के आधुनिकता के दौड़ में जहां मानव सदैव आगे ही आगे भागता जा रहा है, उसमें हर कोई दुसरे से आगे बदने में लगा है. साथ ही साथ बदती हुई आबादी और मोटर गाड़ियाँ में इतनी भीड़ की हमेशा कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. इन हालातों में हमे सड़क सुरक्षा की बहुत आवश्यकता है. आने वाला समय और भी भयावह होता जायेगा.
यदि हर कोई अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखेगा, तो आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से काफी हद तक निजात मिल सकती है. आज बड़ते हुए संसाधनों एवं संचार माध्यम तेजी से होते हुए विकास की वजह से कोई घटना राष्ट्रीय न रहकर अंतर्राष्ट्रीय होती जा रही है. हमें इस बात पर बड़ी सावधानी से विचार करना होगा की एक या दो व्यक्ति दुर्घटना के शिकार होकर अपना ही नहीं नुकशान करते बल्कि बाकि के लिए भी समस्या उत्पन कर देते हैं. राष्ट्रीय आपदा कोष का काफी धन जो बाड, सुखा आदि में खर्च करने की जगह सड़क दुर्घटना में हुए शिकार लोगो पर खर्च हो जाता है.
जैसे स्वस्थ शारीर के लिए पौष्टिक आहार अत्यावश्यक है, वैसे ही जान, माल के हेतु सड़क सुरक्षा अत्यावश्यक एवं अनिवार्य है.
इसके निचे लिखे गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है -
१. सड़क पर चलते समय बाएँ से चलना चाहिए.
२. सड़क पार करते समय, सफ़ेद लाइन जो पार करने के लिए लगी हो, वहीँ से पार करनी चाहिए.
३. रोड सिम्बल का ध्यान रखना चाहिए.
४. लाल बत्ती, हरी बत्ती , पिली बत्ती का ध्यान रखना चाहिए.
५. भीड़ और शहर के इलाके में गाड़ी धीरे-धीरे चलानी चाहिए.
६. गाड़ी का ब्रेक ठीक होना चाहिए.
७. गाड़ी को ओवर टैक नहीं करना चाहिए.
८. रेलवे क्रोस्सिंग पर रूककर देखें फिर रेलवे लाइन पार करें.
९. रेलवे फाटक बंद हो जाने के बाद रेलवे लाइन पार न करें.

ओंररी सूबेदार-मेजर सर्वदेव सिंह
village - disadpur
district- gazipur(up)

No comments:

Post a Comment

which is the best political party?